छत्तीसगढ़

कका अभी जिंदा है‘ के बाद अब ’रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं‘…

Views: 178

Share this article

बेमेतरा। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल से पत्रकारों ने जब पाटन विधान सभा चुनाव को लेकर पूछा की काका और भतीजा में कौन भारी तब सीएम ने कहा कि ’रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’.

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बेमेतरा में युवाओं जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पिछले चुनाव में 25 हजार की लीड थी. इस बार यह 50 हजार के ऊपर जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री बीजेपी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि उनके बातों की कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस जो बोलती है वो करती है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसान के साथ हैं। हमने जो कहा है वो किया है 2500 की बात कही थी, अभी 2640 में खरीद रहे हैं।

जब सीएम से पत्रकारों ने पूछा कि क्या भाजपा फरोख्त कर सकती है ?इस सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि थोड़ा बहुत होगा तो हाथ पैर मारेंगे। भाजपा ने तो पूरे देश में किया है। इसलिए छत्तीसगढ़ के किसान कह रहे हैं कि 75 नहीं 80, ताकि भाजपा को खरीद फरोख्त करने का समय ही न मिले।

काम निकल गया तो राम को भूल गए भाजपाईः टीएस सिंहदेव
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like