स्वच्छता अभियान पर सोना महल के संचालक द्वारा करारा तमाचा, शहर के सौन्दर्य क़ो बदरंग करने में महारथ हासिल…
सरगुजा समय समाचार पत्र अंबिकापुर:- जहां एक तरफ सरगुजा में स्वच्छता अभियान के तहत शहर को साफ सुथरा रखने में आम जनों से लगातार नगर निगम के द्वारा अपील की जाती रहती है इस तमाम अपील एवं नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सोना महल ज्वेलरी शॉप के संचालक के हौसले इतने बुलंद हैं की नगर निगम आयुक्त से लेकर तमाम नेता मंत्री क़ो अपने चरणों की धूल समझने लगे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना महल ज्वेलरी शॉप के संचालक जो की पूर्व में भी एक मामले में विवादित स्थिति निर्मित कर दिए थे जिसके कारण उनके खिलाफ उस दुकान के संचालक विरोध में उनके ही ग्राहक कोतवाली थाना पहुंचकर खुद को ठगे जाने के मामले को लेकर अपराध पंजीबद करवाने की गुहार लगाते रहे इसके बाद उस संचालक के कान में संबंधित मामले की भनक पड़ी तो अपनी ओर से एक सफाई पेश कर मासूम ग्राहकों को पुनः झांसे में लेने का प्रयास किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना महल ज्वेलरी शॉप के संचालक की हौसले इतने बुलंद है कि अंबिकापुर नगर निगम के तमाम नियम कायदों को दरकिनार करते हुए शहर के व्यस्तम चौक महामाया चौक पर अपने दुकान के होर्डिंग को लगवा कर जमकर प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त संचालक के द्वारा या तो अंबिकापुर के नगर निगम के नियमों की जानकारी नहीं है या फिर नगर निगम आयुक्त से लेकर नेता मंत्रियों तक को अपने रसूख एवं रुतबे के दम पर अपने चरणों की धूल बना कर रखने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उक्त संचालक के द्वारा महामाया चौक जो की अति व्यस्त मार्ग है उस पर अपनी दुकान के प्रचार प्रसार करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग चारों तरफ लगवा दिए हैं जिसके कारण आने वाले जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
अगर इस पूरे मामले की जानकारी नगर निगम आयुक्त को है एवं उसके बाद भी उक्त संचालक के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है तो यह माना सकता है कि जो उक्त दुकान के संचालक की मंशा है की तमाम अधिकारियों को अपने चरणों की धूल समझकर उन पर चढ़ाई करने का प्रयास किया जाए वह सच साबित होता दिख रहा है.
आपके द्वारा अभी इस मामले की जानकारी मिली हैं शहर में जाँच कराई जाएगी की किसका लीज हैं किसका नहीं अगर कोई गैर कानूनी रूप से होर्डिंग लगवाया हैं तो तत्काल उस होर्डिंग क़ो हटवा कर दुकान संचालक पर कार्यवाही की जाएगी.
अभिषेक कुमार
आयुक्त
नगर निगम अंबिकापुर