छत्तीसगढ़

चुनाव कार्य में लापरवाही : प्रबंधक समेत 5 शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

Views: 88

Share this article

इसी प्रकार कन्हैयाराम तेली शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा, विकासखंड साजा और निकेश कुमार लहरे सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय बालक प्राथमिक शाला खाम्ही विकासखण्ड बेमेतरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिसका आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेमेतरा से जारी किया। जारी आदेश में कपिल कुशवाह प्रबंध जिला उद्योग केन्द्र को निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा रहेगा। इसी प्रकार नवागढ़ विकास खंड के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ रहेगा। इसी प्रकार साजा ओर बेमेतरा के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय शिक्षा अधिकारी विकासखंड साजा और बेमेतरा रहेगा। सभी को निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भात्ता की पात्रता होगी।

पुलिस की कार्यवाही…1 लाख 20 हजार रूपये के नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव…योगेश अग्रवाल निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like