नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कांग्रेस के शासन में हर क्षेत्र में पिछड़ गया छत्तीसगढ़ : धरमलाल कौशिक – सरगुजा समय
Breaking News

कांग्रेस के शासन में हर क्षेत्र में पिछड़ गया छत्तीसगढ़ : धरमलाल कौशिक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक  ने कहा कि पिछले लगभग 20 सालों से अलग-अलग क्षेत्रों में राज्यों की परफॉर्मेंस के फेक्चुअल आंकड़े लेकर इंडिया टुडे सर्वे करता आया है जिसमें 50 लाख से ज्यादा आबादी के राज्यों को बड़े राज्य एवं 50 लाख से कम की आबादी के राज्यों को छोटे राज्यों की कैटेगरी में रखा गया है सर्वे में कुल 12 क्षेत्रों में 125 से ज्यादा बिंदुओं पर फेक्चुअल आंकड़ों के माध्यम से रिपोर्ट तैयार की गई है।

इस सर्वे में किसी भी प्रकार का ऐसा आंकड़ा नहीं लिया गया है जो सत्य नहीं है या किसी विचार पर या मान्यता पर आधारित है इस वर्ष  के सर्वे के नतीजों में कुल 20 बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ 16वें स्थान पर है छत्तीसगढ़ की बदहाली का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? जिस कांग्रेस सरकार का दावा यह रहता है कि विश्व में अगर कोई सबसे अच्छी सरकार चल रही है तो वह भूपेश सरकार है जबकि वह अपने ही देश में लगभग राज्यों से पिछड़ गई है फिसड्डी साबित हुई है।

कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ को कुल 2080 अंकों में मात्र 899.7 अंक ही मिले है जो कि 43 प्रतिशत होता है वे यानी अपनी भाषा में कहे तो यह सरकार लोवेस्ट सेकंड डिवीजन में चल रही है।

छत्तीसगढ़  20 राज्यों में इकोनॉमी के मामले में 17वें ,इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में 18वें ,हेल्थ के मामले में 15वें गवर्नेंस के मामले में 7वें,  शिक्षा मामले में 9वें ,कानून व्यवस्था में 11वें इंक्लूसिव डेवलपमेंट मे 10वें एंटरप्रेन्योरशिप में 16वें   टूरिज्म में 19वें और एग्रीकल्चर में 19वें  स्थान पर है। जिन् राज्यों ने पहले से बेहतर परफॉर्मेंस किया है उनकी गणना में भी छत्तीसगढ़ 20 राज्यों में 15वें स्थान पर है।

कौशिक ने कहा  कि इस सर्वे रिपोर्ट से हमें कोई प्रसन्नता नहीं बल्कि प्रदेश के लिए, प्रदेश के वासियों के लिए चिंता हो रही है कि कांग्रेस शासन के इन 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ जो विकास की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा था उसकी ना सिर्फ गति रुकी है बल्कि प्रदेश रिवर्स गियर में पीछे चला गया है

हालात भयावह हो रहे हैं और यह कांग्रेस की सरकार झूठी वाहवाही लूटने के लिए छत्तीसगढ़ के खजाने को खाली कर रही है अब यह हम नहीं बल्कि यह प्रतिष्ठित  रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के हित के लिए ,छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए कांग्रेस सरकार जितनी जल्दी यहां से चली जाए उतना प्रदेश और प्रदेश की जनता का भला होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

भाजपा रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर।  विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने जिला रायपुर …