पेंड्रा। कहते है रिश्तें में शर्त नहीं, फर्ज देखें जाते है लेकिन कुछ लोग रिश्तें की कद्र नही करते और फिर महिलाओं( women) पर बुरी नजर रखते है तो फिर ऐसे रिश्तें का मतलब क्या? कुछ ऐसा ही हुआ रिश्त्तसगढ़ के पेंड्रा में यहां भाभी ने अपने ही देवर की हत्या के कर दी।
देवर की हरकतों से परेशान होकर उसकी भाभी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के मरवाही के देवगंवा गांव का है। जहां भाभी ने अपने ही देवर को मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि देवर की अपनी भाभी के ऊपर बुरी नजर थी। देवर अक्सर अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ किया करता था। देवर की इन हरकतों से परेशान होकर उसकी भाभी ने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या ( murder)कर दी।
शराब के नशे में अपनी भाभी से छेड़छाड़ किया करता था
बताया जा रहा है देवर शराब पीने( drink) का आदि था। अकसर शराब के नशे में अपनी भाभी से छेड़छाड़ किया करता था। देवर की इन हरकतों से परेशान एक दिन उसकी भाभी ने मौका पाकर देवर की बेरहमी से हत्या कर दी।