Korba: पति ने बच्चों के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति ने बच्चो के सामने टंगिया से तब तक मारा जब तक पत्नी की मौत नहीं हुई। मामला पुलिस सहायता सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा का है। पति पत्नी में आपसी विवाद हत्या का कारण बनी। घटना में प्रयुक्त अलाजरब लोहे के टाँगी जप्त किया गया है। आरोपी योगेंद्र श्रीवास पिता गंगाराम श्रीवास उम्र 35 वर्ष निवासी कोहड़िया नर्सरी पारा का है।
मंजिता श्रीवास की शादी योगेश श्रीवास्तव से वर्ष 2013 में हुआ था। दोनों के 2 बच्चे हैं। शादी के बाद से आरोपी व मृतिका का आपस में विवाद हुआ करते थे। कई बार समाज में बैठक कर समझाया गया। उसके बाद भी आपस में झगड़ा विवाद होते रहते थे। योगेंद्र श्रीवास अपनी पत्नी मंजीता को खाना निकाल कर नहीं देने पर टांगी से वार कर हत्या कर दिया। मृतिका मंजीता खून से लथपथ हालत में अपने कमरे में पड़ी थी।
सिर में गंभीर चोट लग कर खून निकला था। जिस के संबंध में आरोपी योगेंद्र श्रीवास्तव से पूछने पर टागी से मारकर हत्या करना बताया फिर आस पड़ोस के लोगों को बुलाया सूचना पर चौकी में धारा 302 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पत्नी को लोहे के टाँगी से मारकर हत्या करना बताया आरोपी योगेश श्रीवास के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की टाँगी व समय पहना कपड़ा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।