नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भारत में फिर मंडरा रहा कोरोना महामारी का खतरा! तीन दर्जन जिलों में कोरोना संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, जानें आपके राज्य का हाल – सरगुजा समय
Breaking News

भारत में फिर मंडरा रहा कोरोना महामारी का खतरा! तीन दर्जन जिलों में कोरोना संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, जानें आपके राज्य का हाल

नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की से मचे हाहाकर के बीच अब भारत में भी इस महामारी का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। देश में कोरोना की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 फीदी पर है।

लेकिन देश के तीन दर्जन जिले ऐसे भी हैं, जहां यह एक फीसदी से अधिक है। वहीं, आठ जिलों में यह आंकड़ा पांच फीसदी से भी ज्यादा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर की अवधि में जो आंकड़े दर्ज किए गए हैं, उसमें कोरोना को लेकर मिले आकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार 684 जिलों में से आठ जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्ज की गई।

इन जिलों की हालत भी चिंताजनक

इन आकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी में संक्रमण दर 2.67 फीसदी, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में 1.13 फीसदी और दक्षिण गोवा में 1.10 फीसदी है। वहीं केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक है। इसमें पथानामथिट्टा (2.30), कोट्टयम (2.16), कोलम (1.97), एर्नाकुलम (1.85), इडुकी (1.31), कन्नौर (1.29), तिरुवनंतपुरम (1.15) और कोझिकोड (1.04) शामिल हैं।

राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71), गंगानगर (5.66), नागौर (4.88), जयपुर (3.37), भारतपुर (1.85) चूरू (1.72), झुंझनू (1.59) और आमेर शामिल हैं। कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 फीसदी है।

इन राज्यों में संक्रमण की दर सबसे ज्यादा

वहीं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 फीसदी, मंडी में 1.89 फीसदी और शिमला में कोरोना की संक्रमण दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30 फीसदी, डोडा में 1.64 प्रतिशत और अनंतनाग में यह 2.33 फीसदी है। महाराष्ट्र के अकोला में 1.63 और पुणे में 1.15 फीसदी, पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15 फीसदी और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 फीसदी दर्ज की गई।

24 घंटे में मिले कोविड-19 के 227 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

नहीं रहीं दूरदर्शन की पहली इंग्लिश न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर…76 साल की उम्र में ली अंतिम सास..!!

🔊 इस खबर को सुनें sarguja नई दिल्ली। Gitanjali Aiyar passes away : दूरदर्शन की मशहूर और …