रायपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक बिल को लेकर के राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच सियासत जारी है इस बीच राज्यपाल ने 10 बिंदुओं पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। इन 10 बिंदुओं पर राज्य सरकार ने राज्यपाल को जवाब भेज दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मसले को लेकर के कहा कि राज्यपाल ने 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा था, 10 सवालों का जवाब दे दिया गया है। हालांकि संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। अब राज्यपाल को हस्ताक्षर कर देना चाहिए ।
