नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , CG दर्दनाक हादसा: पिकनिक मनाने गए मां-बेटे की बस की चपेट में आने मौत, दूध पिलाने के दौरान हुआ हादसा – सरगुजा समय
Breaking News

CG दर्दनाक हादसा: पिकनिक मनाने गए मां-बेटे की बस की चपेट में आने मौत, दूध पिलाने के दौरान हुआ हादसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे और मां की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका सुमन साहू किनारे बैठ कर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। उसी समय बस रिवर्स होते हुए आई और सुमन व उसके बच्चे को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग जिला के भिलाई कोहका से महिलाओं का एक समूह अपने बच्चों के साथ शनिवार को गरियाबंद के जतमई घूमने पहुंचे थे। दोपहर में बस को पार्किंग में खड़ा कर सभी महिलाएं सड़क के किनारे खाना खा रही थी। कोहका निवासी धनेश्वरी उर्फ सुमन साहू 31 वर्ष भी अपने छह माह के बच्चे को दूध पिला रही थी। इस दौरान बस के ड्रायवर ने अचानक से गाड़ी चालू कर बस को रिवर्स कर रहा था, तभी वो बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस के पीछे चक्के से मां-बेटे को रौंद दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

विरासत अपार्टमेंट के पांचवें माले में आग लगी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर।  राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आगजनी की दूसरी बड़ी …