नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आत्मघाती हमले से दहली राजधानी : 1 पुलिसकर्मी की मौत, 6 घायल… – सरगुजा समय
Breaking News

आत्मघाती हमले से दहली राजधानी : 1 पुलिसकर्मी की मौत, 6 घायल…

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद शुक्रवार को आत्मघाती बम हमले से दहल गई। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हो गए। घायलों में 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में शुक्रवार को एक कार में आत्मघाती धमाका हुआ है। इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। कार रुकते ही उसमें बैठे शख्स ने खुद को धमाके में उड़ा लिया। तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान ने आत्मघाती बम धमाके की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के मुताबिक, बम धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। घायलों में चार पुलिसकर्मी और दो नागरिक शामिल हैं। डीजीपी सोहैल जफर ने बताया कि पुलिस ने इलाके में शुक्रवार सुबह सवा 10 बजे एक संदिग्ध वाहन को देखा था। वाहन में एक पुरुष और एक महिला सवार थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार रोकी तो कार सवार दोनों बाहर निकल गए। अधिकारी जब कार की तलाशी ले रहे थे तो शख्स गाड़ी के अंदर गया और खुद को बम से उड़ा लिया।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

ओडिशा में टला एक और बड़ा ट्रेन हादसा,दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

🔊 इस खबर को सुनें sarguja ओडिशा। ओडिशा में भीषण रेल हादसे के बाद अब …