रायपुर । दिव्य गौ कृपा महोत्सव के तीसरे दिन कथा सुनने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा । बड़ी संख्या में गौ कथा का आनंद लेने लोग कथा स्थल पहुंचे । रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा भी गौ कथा कार्यक्रम में उपस्थित हुए । उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गौ सेवा के लिए लोगों को जागृत एवं प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अनूठा आयोजन है । हम सभी भाग्यशाली हैं कि रायपुरवासियों को इस दिव्य कथा को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ ।
गौ माता के प्रति मन में अनुराग पैदा करना ही गौ कथा का उद्देश्य – साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती
गौ कथा के महत्व को समझाते हुए साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती ने कहा कि गौ माता सनातन धर्म का मूल है । जब जब गौ माता की हत्या होती है तब तब हमारे सनातन धर्म और संस्कृति का क्षय होता है । अपने धर्म के संरक्षण के लिए गौ माता का संरक्षण करना जरूरी है । उन्होंने कहा कि हमने आधुनिक समय में गौ माता को पशु समझने की गलती कर रहे हैं अगर हम अंतर्मन से गौ माता को देखें तो तैंतीस कोटि देवी देवताओं के दर्शन का लाभ मिल सकता है । दिव्य गौ कृपा कथा 26 दिसंबर तक जारी रहेगी ।
