नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन के लिए फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत – सरगुजा समय
Breaking News

निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन के लिए फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

रायपुर। निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। आज सोमवार को 12 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में सौम्या चौरसिया की पेशी हुई। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 2 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए और 14 दिन की रिमांड की मांग की थी।

ईडी के वकील ने मीडिया को जानकारी दी कि इन्वेस्टिगेशन के आधार जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जांच को आगे बढ़ाने के लिए और न्यायिक रिमांड को बढ़ाने के लिए आज हमने आवदेन पेश किया था। तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने 2 जनवरी तक रिमांड बढ़ाया है।

बता दें कि शासन ने सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस मामले में निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल पहले से ही जेल में बंद हैं। ईडी ने इस मामले में 91 संपत्तियों को अटैच किया है, जिनमें 21 संपत्तियां सौम्या चौरसिया से जुड़ी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

सीएम बघेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र …