• महिला उत्पीड़न के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता।
• थाना गांधीनगर द्वारा अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में।
• आरोपी घटना दिनांक से फरार होकर पुलिस टीम को कर रहा था गुमराह।
• मामले मे विशेष टीम गठित कर आरोपी को जिला रायपुर से किया गया गिरफ्तार।
सरगुजा। प्रार्थिया थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मिलन असाटी प्रार्थिया के साथ कॉलेज में पढ़ाई करता था, तीन वर्ष पूर्व प्रार्थिया से आरोपी मिलन असाटी के दूकान प्रिंस पॉइंट मे मिला एवं पीडिता से पूर्व जानपहचान का फायदा उठाकर पिड़िता का मोबाईल नंबर मांगकर बातचीत करने लगा और मिलना-जुलना भी करता था कि, घटना दिनांक को आरोपी द्वारा प्रार्थिया को चठीरमा बैरियर के पास ले जाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन अनाचार किया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा 294, 506,376 (2 ढ) भा.द.स.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे महिला उत्पीड़न के मामले मे आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
दौरान विवेचना आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था, जो आरोपी घटना दिनांक के पश्चात से ही फरार हो गया था, जो आरोपी पुलिस टीम से बचने लगातार जगह बदल बदल कर लुक छिप रहा था, गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु कटनी एवं जिला रायपुर मे दबिश दी गई जो आरोपी को जिला रायपुर से गिरफ्तार किया गया हैं, दौरान विवेचना प्रार्थिया से पूछताछ करने पर आरोपी मिलन असाटी द्वारा पूर्व परिचित होने का फायदा उठाकर प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करना एवं शादी करने की बात बोलने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की बात बताई हैं, जो आरोपी मिलन असाटी साकिन अम्बिकापुर से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अनाचार की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे परिवीक्षाधीन उपपुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन ,निरीक्षक कलीम खान ,उप निरी. रश्मि सिंह आरक्षक अमृत सिंह, प्रवीन्द्र सिंह, अरविंद उपाध्याय, इम्तियाज शामिल रहे।