नई दिल्ली : टीवी इंडस्ट्री में आज भी कई ऐसे एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की जरीना खान शिल्पा शिंदे साक्षी पवार समेत कई लोग शामिल है इन्होंने अपने दम पर अपने करियर की शुरुआत कि जिनके पीछे कोई गॉडफादर नहीं है आज इनकी करोड़ों चाहने वाले हैं सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी खासी फॉलोअर्स है तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
हिना खान-
छोटे परदे की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं हिना खान जो 35 साल की होने का बाद भी सिंगल हैं. हालांकि हिना रिलेशनशिप में हैं लेकिन मैरिड कमिटमेंट से दूर भागती हैं इसलिये आज भी सिंगल है. डेली सोप ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की 2 और रियलिटी शो बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी के अलावा भी स्टार सोशल मीडिया क्वीन हैं. हिना खान टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एंड मोस्ट एलिजिबेल बैचलर हैं .
शिल्पा शिंदे-
छोटे परदे की बड़ी स्टार शिल्पा शिंदे ने अब तक शादी नहीं की. हालांकि इनके अफेयर की खबरें आयी और बात इंगेजमेंट तक भी पहुंची लेकिन बात सात फेरे तक नहीं पहुंची. शिल्पा शिंदे 45 साल की हैं और टीवी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं लेकिन अब तक अनमैरिड हैं. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के अलावा भाबी जी घर पर हैं कॉमेडी सीरियल में भी भाबी की जा किरदार बखूबी निभाया. इस सीरियल से शिल्पा दर्शकों की पसंदीदा भाबी बन गयी हैं लेकिन रियल लाइफ कब भाबी बनेगी इसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है
साक्षी तंवर-
टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट बहू भी अभी रियल लाइफ में बहू नहीं बनीं. जीहां कहानी घर घर सीरियल की सुपरस्टार साक्षी तंवर भी 49 साल की हैं लेकिन इन्होंने शादी नहीं की. साक्षी ने एक बेटी को गोद ले रखा है लेकिन शादी के बंधन में नहीं बंधी. रिपोर्ट की मानें तो साक्षी को अब तक कोई ऐसा नहीं मिला जिसे वो अपना जीवनसाथी बना सकें इसलिये उन्होंने सिंगल रहने का ही फैसला कर लिया है
अनुषा दांडेकर-
शिवानी दांडेकर बहन तो फरहान अख्तर के साथ सात फेरे लेकर घर-गृहस्थी में बिजी हो गयी लेकिन उनकी बहद अनुषा दांडेकर अब तक सिंगल हैं. अनुषा टीवी स्टार करन कुंद्रा को डेट कर चुकी हैं लेकिन ब्रेक अप के बाद अब तक अकेली हैं. अनुषा 40 साल की हैं और टीवी इंडस्ट्री की टॉप VJ हैं
नेहा मेहता-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि भाभी रियल लाइफ में सिंगल ही हैं. सीरियल की स्टार नेहा मेहता 44 साल की हैं लेकिन इन्होंने भी अब तक शादी नहीं की. टीवी सीरियल में सबकी चहेती स्लिम ट्रिम अंजलि टीवी इंडस्ट्री की बैचलर क्वीन हैं.