नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रशासन की लापरवाही : जर्जर स्कूलभवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर, कहीं छत गिर रही तो कहीं टपक रहा पानी – सरगुजा समय
Breaking News

प्रशासन की लापरवाही : जर्जर स्कूलभवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर, कहीं छत गिर रही तो कहीं टपक रहा पानी

रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र के मेंढरीढाप प्राथमिक शाला के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वहीं संबंधित विभाग की बात करें तो पूर्णतः उदासीन नजर आ रही हैं। करीब 40 साल पुराना जर्जर भवन में स्कूल के 31 बच्चे अध्यनरत हैं पढ़ाई कर रहे हैं ऐसी बात नही की संबंधित शिक्षकों द्वारा इस गंभीर मसले को विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष नही रखा गया है शिक्षकों के अनुसार कइयों दफा पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस ओर अब तक किसी भी तरह का पहल नही किया गया है.

जो बड़ी विडंबना की बात है, 40 साल पुराने लकड़ी खपरैल छप्पर वाली भवन में जो टूटने की स्थिति में है उसमें बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं स्कूल कार्यालय का छप्पर टूटकर गिरने की कगार पर है स्कूल की दर दीवारें जवाब देने लगी या दे चुकी हैं. प्लास्टर व मिट्टी झड़ रहे हैं ऐसे स्कूल भवन में नन्हे मुन्ने बच्चों का शिक्षा ग्रहण करना भारी खतरे का शबब बन गया है। बावजूद इसके संबंधित उच्चाधिकारी खामोस है जो समझ से परे नजर आ रहा है। प्राथमिक शाला मेढ़रीढाप शिक्षक दुलार अजगले की माने तो अरसा पुराना स्कूल भवन है जिसमे बच्चों का पढ़ाई अनवरत जारी है किंतु भवन का जिर्णोउद्धार या फिर अतिरिक्त भवन अब तक नही बन सका हैं लिहाजा शिक्षक समेत बच्चे परेशानी का सामना कर रहे हैं साथ ही स्कूल में जान का खतरा बना हुआ है ।

शिक्षक दुलार अजगले-

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

फसल को मवेशियों से बचाने पिता-पुत्र ने खेत में बिछाया था करंट, चपेट में आकर नाबालिग की मौत, पिता-पुत्र गिरफ्तार

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायगढ़।  गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी पिता-पुत्र …