उत्तराखंड (uttarakhand) मां की मौत के बाद पेट भरने के लिए दर-दर भटकने वाले मासूम की किस्मत रातों-रात बदल गई और वो करोड़ों का मालिक निकला. दरअसल, कोरोना की चपेट में आने की वजह से बच्चे की मां का निधन हो गया थे।
बच्चे के पिता और दादा, दोनों का निधन हो चुका था, लेकिन वो नहीं जानता था कि उसके दादा ने उसके नाम करोड़ों की संपत्ति छोड़ रखी है. उसके दादा ने मरने से पहले अपनी आधी संपत्ति अपने पोते के नाम कर दी थी. इसके बाद से ही परिवार वाले उस बच्चे की तलाश में थे।
कैसे हुई पहचान?
बच्चे के परिजनों ने उसकी तस्वीर को व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर शेयर कर उसकी खबर देने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। उनके दूर के रिश्तेदार( family member) को बच्चा बाजार में दिखा और तभी उन्होंने बच्चे की तस्वीर से उसके चेहरे का मिलान किया।
मेरा पोता आएगा तो उसे मेरी आधी संपत्ति दे दी जाए
बच्चे के दादा की तबीयत बहू के जाने और फिर बेटे (बच्चे के पिता) की मौत के बाद खराब हो गई थी. दो साल पहले उनकी भी मौत हो गई थी. लेकिन मरने से पहले उन्होंने अपनी जायदाद की वसियत तैयार करवाई और उसमें लिखा कि जब भी मेरा पोता आएगा तो उसे मेरी आधी संपत्ति दे दी जाए।