नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आरोपी आफताब ने कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, इस दिन होगी सुनवाई – सरगुजा समय
Breaking News

श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आरोपी आफताब ने कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, इस दिन होगी सुनवाई

नई दिल्ली। देशभर को झकझोर देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने जमानत के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस याचिका पर साकेत कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगी। फिलहाल आफताब न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस को इस मामले में ठोस सबूत इकट्ठा करने में परेशानी हो रही है। पुलिस आफताब से पूछताछ के आधार पर ही जांच कर रही है, इसी कारण आफताब की न्यायिक हिरासत में बढ़ोतरी के आदेश कोर्ट से जारी होते है। मामले के जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने जंगलों से कई हड्डियां बरामद की थी, जिसे DNA जांच के लिए भेजा गया था। बरामद की गई हड्डियों में से कुछ हड्डियों का श्रद्धा के पिता के DNA से मिलान हो गया है। इस DNA रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने हड्डियों के पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से स्थिति और भी साफ होने की उम्मीद है।

नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
हड्डियों के पोस्टमॉर्टम के बाद यह केस नया मोड़ ले सकता है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में DNA के साथ-साथ पॉलीग्राफ जांच की रिपोर्ट भी मिल गई है। पुलिस का मानना है कि इन रिपोर्ट से मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी। हालांकि, पुलिस को नार्को टेस्ट की रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी…आपके शहर ने महंगा हुआ या सस्ता, जानें

🔊 इस खबर को सुनें sarguja ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले …