नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , SDM पर स्थाई लोक अदालत ने लगाया 6 लाख का जुर्माना जाने क्या हैं पूरा मामला… – सरगुजा समय
Breaking News

SDM पर स्थाई लोक अदालत ने लगाया 6 लाख का जुर्माना जाने क्या हैं पूरा मामला…

सरगुजा समय अंबिकापुर -सरगुजा जिले में जमीन डायवर्सन में जानबुझकर आवेदन को लटकाने और आवेदक को मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में स्थाई लोक अदालत ने अंबिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू पर 6 लाख का जुर्माना लगाया है. 

दरअसल देवीगंज रोड निवासी अधिवक्ता मृगेन्द्र सिहं देव नें 28 फरवरी को डायवर्सन के लिये एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था जहां आवेदन में ये बताया गया था कि उनके सरगंवा में स्थित भूखंड 71 के रकबा 16315.43 वर्गमीटर भूमि में कालोनी के लिये सभी महत्वपूर्ण कागजी कार्यवाही कर आवेदन प्रस्तुत किया था. जहां एसडीएम अम्बिकापुर को 15 दिनों के भीतर व्यपवर्तन आदेष देना था या उसे निरस्त करना था.

लेकिन एसडीएम प्रदीप साहू ने ना ही डायवर्सन किया और ना ही आवेदन को निरस्त किया और पूरे मामले को लटकाते रहे. जिसके बाद अधिवक्ता मृगेन्द्र सिंह देव नें पूरे मामले को स्थायी लोक अदालत में पेश किया जिस पर अदालत की अध्यक्ष उर्मिला गुप्ता नें नाराजगी जाहिर करते हुए आदेष जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 28 फरवरी को आवेदक मृगेन्द्र सिंह देव और उनके भाई नें डायवर्सन के लिए आवेदन दिया था. जहां आवेदक के भाई के हिस्से की भूमि का डायवर्सन आदेश जारी हो गया.

लेकिन जानबूझकर आवेदक के डायवर्सन प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया और एसडीएम नें अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया. इस तरह आवेदक को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.एैसेे में कोर्ट ने आवेदक को 6 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने का आदेष पारित किया है. वहीं यदि 30 दिनों जुर्मानें की राषि अदा नहीं की जाती है तो प्रकरण पेश करनें की तिथि 8 जुलाई से अदायगी तिथि तक 12 प्रतिषत ब्याज भी देना होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

10वीं और 12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, 10 जून को करेंगे हवाई यात्रा…सीएम बघेल सौपेंगे प्रोत्साहन राशि

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के टॉपर्स स्टूडेंट 10 जून …