रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू में 8 साल की बच्ची की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में एसएसपी ने एडिश्नल एसपी कीर्तन राठौर की अगुवाई में 8 सदस्यीय विशेष टीम बनाई है। एडिश्नल एसपी कीर्तन राठौर की अगुवाई वाली टीम में विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार, डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा, माना सीएसपी कल्पना वर्मा, डीएसपी अजाक ज्योत्सना चौधरी, विधानसभा थाना टीआई संजीव मिश्रा, खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला, एसीसीयू गिरीश तिवारी, निरीक्षक एसीसीयू गौरव तिवारी को शामिल किया गया है।
बता दें कि इस मामले में पुलिस के हाथ सप्ताह भर से खाली हैं। बच्ची का 7 दिसंबर मंगलवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। इसकी रिपोर्ट दुर्गा की मां ने विधानसभा थाने में दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस पतासाजी को लेकर गंभीर नहीं दिख रही थी। अचानक मंगलवार रात सवा 10 बजे दुर्गा की लाश एक कार्टन में कोई छोड़ गया था। इसके बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार सुबह मौके का मुआयना कर दुर्गा के माता पिता से भी बात की। शाम को शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने 8 सदस्यीय जांच टीम बनाई। इस रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने हत्या के संकेत दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।