रायपुर। राजधानी के सड्डू इलाके से गायब हुई बच्ची की लाश सड्डू के ही सेक्टर 8 के खुले मैदान से मिला है। मासूम का शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में गम का और गुस्से का माहौल है। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। बच्ची बुधवार 6 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे सड्डू के बीएसयूपी कॉलोनी से लापता हुई थी। यहीं इसका घर भी था।
बुधवार की शाम बच्ची घरवालों की आंखों के सामने ही खेल रही थी लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची वहां से गायब हो गई। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की शंका जाहिर की थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव था और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी।
घटना के बाद पुलिस कर्मी जांच में जुटे हुए हैं वहीँ जिस तरह बच्ची का अपहरण हुआ और कुछ दिनों बाद बच्ची की लाश इस तरह से खुले मैदान में मिलने से आस पास के लोगों में डर का माहौल भी हो गया है।