रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु आबंटन की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु राशि 264.00 करोड़ (दो सौ चौसठ करोड़ मात्र) की मांग किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स की भुगतान वेतन भत्ते मद से भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा सहमति दिया गया है।
