पश्चिम बंगाल : Couple committed suicide : बर्दवान जिले में प्रेमी जोड़े का बंद कमरे में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यहां फूलों की माला पहने प्रेमी जोड़े का शव बर्दवान के एक होटल से बरामद किया गया है. यह घटना रविवार दोपहर की है, इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. खुदखुशी करने वाले प्रेमी जोड़े की पहचान महादेव मांझी (20) और प्रियंका मित्रा रूप में हुई है. मृत प्रेमी का घर बांकुड़ा जिले में हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया की प्रियंका मित्रा वर्तमान में बर्दवान शहर के इचलाबाद इलाके में अपने परिवार के साथ किराए पर मकान ले रही थी. आज सुबह महादेव माझी उसे लेकर होटल के कमरे में ले आया था.
होटल में भाई – बहन के रूप में दिया था परिचय
होटल कर्मी तपस कांति मंडल ने बताया कि महादेव मांझी ने शनिवार दोपहर होटल की चौथी मंजिल पर कमरा किराए पर लिया था. रविवार की सुबह 10 बजे वह एक युवती को लेकर होटल के कमरे में दाखिल हुआ. होटल स्टॉफ के पूछने पर महादेव मांझी ने कहा कि यह उनकी बहन है. उसके बाद वह उक्त लड़की के साथ कमरे में दाखिल हो गया, लेकिन उसके काफी देर तक होटल का कमरा नहीं खुला, तो होटल के कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने फोन किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. फिर उन्होंने बर्दवान थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकी लाश बरामद की. प्रेमी जोड़े के शव को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है. वहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.