अम्बिकापुर। वार्ड क्रमांक 3 के पूर्व पार्षद निरंजन राय ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पुनः चालू कराने की मांग को लेकर सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया ज्ञापन पूर्व पार्षद पत्र के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना ( मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना) जो पूर्व भाजपा शासन में सिनीयर सिटीजन या बुढे बुजूर्ग, विकलांग व विधवा महिलाओं को दिनांक- 04.10.2022 से 11.10.2018 तक तीर्थ यात्रा कराने ले गये थे जिसमें सरगुजा के नगर निगम के क्षेत्रो से 62 एवं अम्बिकापुर के 7 जनपद से 218 और स्काट प्रभारी 10 कुल 290 लोगों का तीर्थ यात्रा भाजपा सरकार ने कराया था परन्तु दिनांक- 17.12.2018 से माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री की कुर्सी समाल्ते हि इस महत्वाकांक्षी योजना दिनांक- 17.12.2018 से आज तक (लगभग 4 साल तक मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना बंद है जिससे छत्तीसगढ़ के जनता तीर्थ नहीं कर पा रहे है। जिससे सिनीयर सिटीजन बहुत दुखी एवं हताश महसूस कर रहे है इस हेतु मुख्यमंत्री जी सेअनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ में तीर्थ यात्रा योजना को पूनः चालु कराने का मांग किया जिससे इस योजना का लाभ बुजूर्ग, विधवा और विकलांग लोगों तीर्थ कर सकें।
