रायपुर। राजधानी के एक निर्माणाधीन मकान में बिजली का काम कर रहा कर्मचारी करंट की चपेट आ गया। इस मामले में ठेकेदार के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना खमतराई थाना क्षेत्र क रावाभाठा का है जहां भारत टण्डन एवं अरविंद टण्डन नाम के बिजली कर्मी बिजली का काम कर रहे थे। इस दौरान दोनों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद दोनों को घायल हालत डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार महेंद्र मडामे, प्रेमसाहु एवं मकान मालिक वी के सिंह क खिलाफ लापरवाही से और बिना सुरक्षा उपलब्ध कराए काम कराने के आरोप में धारा 287 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।