भेंट-मुलाकात: बलौदा में मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से किया संवाद
महासमुंद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत महासमुंद जिले के बलौदा गांव पहुंचे है।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान, ग्रामवासी टेंगनापाली निवासी रेखा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका राशनकार्ड बना है और उन्हें राशन समय से मिल रहा है।
रेखा ने मुख्यमंत्री से गौठान में पानी की सुविधा और फेंसिंग की मांग की जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल बोर कराने की घोषणा की।
वहीँ ग्राम तिसड़ी के संतराम अंचल ने बताया कि उनका 1 लाख रूपए का कर्ज माफ हो गया है। न्याय योजना से तीन किस्त में पैसा मिला है, जिस पैसे को उन्होंने खेती में लगाया है और बच्चों की पढ़ाई में खर्च किया हूं।
इसके अलावा देवराज बारिक ने बताया कि 56 क्विंटल गोबर बेचा है और 10 हजार रूपए मिले हैं। इन पैसों को बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करते हुए मायाराम ने अपने इलाज के लिए आ रही समस्या से अवगत कराया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।