नई दिल्ली। TMKOC New Update : पॉपुलर टीवी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) से लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल टप्पू के किरदार में नजर आने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी शो छोड़ दिया हैं। वे लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनकी वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। अब एक्टर ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को शो में वापसी को लेकर जानकारी दी है।
राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा,”सभी को हेलो, यह सभी प्रश्न और अटकलों का जवाब देने का समय है। नीला फिल्म प्रोडक्शन्स और ‘तारक मेहता के का उल्टा चश्मा’के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट पूरी तरह खत्म हो चुका है। ये सीखने की, दोस्त बनाने की और मेरे करियर के सबसे खास सालों की बहुत खूबसूरत जर्नी थी।”
आपके प्यार ने हर बार, हमेशा मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मदद की है। मैं TMKOC की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा। अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा बनाए रखें।