E-Shram Card Benefits In Hindi : केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसकी वजह से करोड़ों लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह, बेटी पढ़ाओ जैसी कई सारी योजनाएं हैं जिसके जरिये सरकार लोगों की सीधे सहायता करती है। ऐसी ही एक योजना है ई श्रम कार्ड योजना जिसके जरिये जरूरतमंद पैसे ले सकते हैं और सरकार इसमें उनकी मदद करती है लेकिन इसके लिए भी आपको इस योजना का पात्र होना पड़ेगा।
ई श्रम कार्ड धारकों को सरकार की ओर से 500 रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं। अगर आप भी सुविधा का लाभ लेना चाह रहे हैं तो जल्दी रजिस्ट्रेशन करवा ले।
श्रम कार्ड योजना का लाभ कौन लाभार्थी ले सकते हैं
श्रम कार्ड की कैटेगरी में नाई, धोबी, रिक्शा चालक, ठेला चालक, दर्जी, मोची, फल बेचने वाले एवं सब्जी बेचने वाले सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
श्रम कार्ड लाभार्थियों को 1000 रूपए का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है। यह फायदा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए दिया जा रहा है। यह पैसा पात्र लोगों के अकाउंट में सीधे आता है।
2 लाख का लाभ कैसे उठाएं
श्रम कार्ड लाभार्थियों को दो लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। जो लाभार्थी श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उन्हें दो लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति विकलांग हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके घर वालों को 2 लाख का बीमा प्रदान करेगी।