रायपुर : Vande Bharat train in CG : राज्य के बिलासपुर जोन के रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे एक और तौहफा देने जा रही है। जिसे सुनते ही यात्रीगण ख़ुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, रेलवे ने ऐलान किया है कि अब बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन (vande bharat train) दौड़ेगी।
Vande Bharat train in CG : इन तीन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी। वंदेभारत ट्रेन के बिलासपुर से नागपुर के बीच तीन ही स्टॉपेज रहेंगे। वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दु्र्ग और गोंदिया में होगा। ये ट्रेन 412 किमी की दूरी मात्र 5:30 घंटे में तय करेगी।