नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिलकिस बानो ने दोषियों की रिहाई को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका – सरगुजा समय
Breaking News

बिलकिस बानो ने दोषियों की रिहाई को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका

नई दिल्ली। बिलकिस बानो ने गोधरा दंगों के दौरान सामूहिक दुष्कर्म और परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है।

बिलकिस बानो के वकील ने लिस्टिंग के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि वह इस मुद्दे की जांच करेंगे कि क्या दोनों याचिकाओं को एक साथ सुना जा सकता है और क्या उन्हें एक ही बेंच के सामने सुना जा सकता है?

इससे पहले भी दो याचिकाएं दायर

बिलकिस बानो केस में इससे पहले भी दो याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। मुख्य याचिका के बाद 21 अक्तूबर को एक महिला संगठन की ओर से भी याचिका दायर की गई थी। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने यह याचिका भी मुख्य याचिका के साथ जोड़ दी। दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की जाएगी। शीर्ष कोर्ट ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमन’ द्वारा दायर एक याचिका पर पहले से सुनवाई कर रही है। इसमें सजा की छूट और मामले में दोषियों की रिहाई को चुनौती दी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

मात्र 3 लाख में घर लाएं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, 34km से ज्यादा का माइलेज…जानिये पूरी डिटेल

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Best Selling Car : अप्रैल महीने में देश की सबसे ज्यादा …