• उर्सुलाइन हायर सेकेंडरी स्कूल मे छात्र छात्राओं को पोक्सो एक्ट, डायल 112, एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में किया गया जागरूक।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन में अभियान चलाकर सभी छात्र छात्राओं को जागरूक करने का सतत प्रयास।
सरगुजा / पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में सभी स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी से अवगत कराने दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक को उर्सुलाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में सविधान दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान सरगुजा पुलिस की विभिन्न योजनाएं अभिव्यक्ति ऐप, डायल 112, पोक्सो एक्ट, के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई, किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई।
नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर स्मृतिक राजनाला द्वारा मुंबई आतंकी हमले के दौरान अपनी जान गवाने वाले वीर शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण करवा कर वीर शहीदों को याद किया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी देने के लिए सभी स्कूल कॉलेजों में लगातार कार्यक्रम कर विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है जिसे छात्र-छात्राएं जागरूक होकर अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक हो सके।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।