नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बड़ी लापरवाही : बगैर बेहोश किए कर दी नसबंदी, दर्द से तड़पती रहीं महिलाएं – सरगुजा समय
Breaking News

बड़ी लापरवाही : बगैर बेहोश किए कर दी नसबंदी, दर्द से तड़पती रहीं महिलाएं

बिहार। खगड़िया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिलाओं को बेहोश किये बिना ही नसबंदी कर दी गई। अस्पताल में महिलाओं को नसबंदी के बाद एनेस्थीसिया दिया गया। जबकि यह दवाई नसबंदी से पहले दी जाती है जिससे की मरीज को दर्द का सामना ना करना पड़े। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही के कारण महिलाएं दर्द से तड़पती रही। मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. ए झा ने कहा कि जांच कराई जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी।

यह घटना खगड़िया जिले के अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन शिविर के दौरान हुई। डॉक्टरों ने महिलाओं को बेहोशी की दवा दिए बिना ही नसबंदी कर दी। इस दौरान महिलाएं दर्द से कराहती रहीं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। कुछ महिलाओं का आरोप है कि डॉक्टर भी वहां मौजूद नहीं थे, स्वास्थ्यकर्मियों ने ही सर्जरी की।

इसके बाद महिलाओं ने हंगामा मचा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए उनका जबरन ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके हाथ, पैर पकड़े और मुंह बंद कर के रखा और डॉक्टरों ने सर्जरी कर दी। बताया गया है कि एक निजी एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह शिविर आयोजित किया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बड़ा हादसाः ट्रक और ऑटो में टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 7 की मौत

🔊 इस खबर को सुनें sarguja बिहार। कटिहार में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों …