• प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
• पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा नाटक के जरिये अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई।
सरगुजा । पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देशानुसार 14 से 20 नवम्बर तक चलाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम पर सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में किया गया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु से) द्वारा जिले में बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में आए 06 विद्यार्थियों और राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर खेल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले 07 विद्यार्थियों एवं साहसिक कार्य करने वाले 06 विद्यार्थियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा अपने उदबोधन मे कहा कि जिले के सभी थानो मे भयमुक्त वातावरण के लिए बाल मित्र कक्ष की स्थापना की गई हैं, एवं छात्र छात्राओं के जागरूक होने पर ही समाज की बुराइयों को दूर किया जा सकता हैं, छात्र छात्राओं को जीवन को बेहतर दिशा मे ले जाने हेतु लगातार प्रयास करने की जानकारी दी गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवं सरगुजा पुलिस द्वारा बच्चों के हित में चलाए जा रही योजना “स्नेह-छाया” की जानकारी दी गई।
सरगुजा पुलिस द्वारा बच्चों के लिए जिला सरगुजा मे प्रत्येक थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को “गुड़ टच बैड टच”, पोकसो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप, मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूकता का सतत प्रयास किया जा रहा है, कार्यक्रम में पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग संबंधी जानकारी नाटक के जरिए जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी, पुलिस मितान एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।