नारायणपुर : टोकन तुंहर हाथ एप से किसानों का अधिक से अधिक कटवायें टोकन : कलेक्टर
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश सहित जिले में आज से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में धान की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, और मिंजाई पश्चात किसान धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केन्द्रों तक आ रहे है।
नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में नीति आयोग और बीवायजेयू के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा में कैरियर प्लस कार्यक्रम का शुभारंभ टैब वितरण के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के लिए प्रखंड के अधिकांश आंतरिक भागों से आने वाले ओरछा प्रखंड के 26 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
सूरजपुर : आंगनवाड़ी केंद्र गेरुवाड़ाड़ व खर्रा के कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में हुआ सुधार
ग्राम पंचायत लांजित के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र छोटे गेरूवाडांड और सेक्टर खर्रा की दो ऐसी बच्चीयाँ जिनका वजन योजना प्रारंभ से पूर्व काफी कम था। दोनों बच्चे कुपोषित श्रेणी मे थे। इनका नाम रिता तथा दूसरे का कलावती है। रिता का वजन 7.000 किलोग्राम था और कलावती का वजन 7.1 किलोग्राम था।
कोरिया : पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों का पालन सभी नर्सिंग होम व सोनोग्राफी सेंटर सुनिश्चित करें : कलेक्टर
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सह कार्यशाला हुई। बैठक में कलेक्टर लंगेह ने हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेन्टरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।
कोण्डागांव : उच्च प्राथमिक शाला में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत बच्चों की हुई नेत्र जांच
सोमवार को जिला मुख्यालय के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अंधत्व व अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पूरे जिले में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. हरेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में नेत्र विशेषज्ञ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल कोडागांव डॉ. सीआर ठाकुर की उपस्थिति में किया गया।
बालोद : नवम्बर अंत तक पूरा हो जाएगा बुंदेली-कसहीकला से घीना मार्ग में डामरीकरण का कार्य
जिले के बालोद विकासखंड में ग्राम बुंदेली-कसहीकला से घीना तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 6 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से 14.50 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क का डामरीकरण का कार्य नवम्बर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
बालोद : भुरकाभाट से शिकारीटोला मार्ग नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर
ग्राम भुरकाभाट से शिकारीटोला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत निर्मित 1.85 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है। कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने बताया कि सड़क नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति के पश्चात इस सड़क में डामरीकरण का कार्य 12 नवम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है।
दंतेवाड़ा : कन्या आवासीय परिसर विद्यालय पोटा केबिन चितालुर में मनाया गया बाल दिवस
बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला व बाल विकास के समन्वय से जिला चाइल्ड टीम दंतेवाड़ा व सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 के द्वारा कन्या आवासीय परिसर विद्यालय पोटा केबिन चितालुर में बाल दिवस का आयोजन किया गया।
बलरामपुर : हिट एण्ड रन प्रकरणों में जिला स्तर पर कलेक्टर ने किया कमेटी का गठन
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से देश में पूर्व में लागू की गई तोषण स्कीम 1989 के स्थान पर नवीन टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2022 लागू की गई है। उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग की ओर से हिट एण्ड रन प्रकरणों में जिला स्तर पर कमेटी का गठन करने के निर्देश दिये गये हैं।
बलरामपुर : सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्य में प्राथमिकता तय कर गुणवत्तापूर्ण करें निर्माण कार्य : कलेक्टर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर विजय दयाराम के. ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग व प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में उन्होंने सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कांकेर : मेटाबोदेली और कड़में जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ की दंडाधिकारी जांच
थाना सिकसोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेटाबोदेली और कड़में के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना में दो नक्सलियों के मृत्यु की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला की ओर से एसडीएम अंतागढ़ के.एस. पैकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जांजगीर-चांपा : कलेक्टर ने जिले में रामायण मंडली मानस गायन प्रतियोगिता के व्यवस्थित आयोजन के लिए ली बैठक
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रामायण मंडली मानस गायन के व्यवस्थित आयोजन के लिए जिले के विभिन्न गांवों के मानस गायन मंडली के सदस्य और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अभियान चलाकर मानस गायन मंडलियों का चिन्हारी पोर्टल में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने के निर्देश दिए है।
कोरबा : किसान सुरेश ने टोकन तुंहर हाथ ऐप से घर बैठे प्राप्त किया टोकन और कराई धान खरीदी की बोहनी
जिले में धान खरीदी के कार्य में तेजी आने लगी है। कलेक्टर संजीव झा ने निर्देश दिए हैं, कि धान बेचने के लिए खरीदी केंद्रों तक पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन के निर्देशों के अनुसार जिले में भी 1 नवंबर से धान की खरीदी चल रही है। धीरे-धीरे सभी केंद्रों में धान खरीदी की बोहनी होने लगी है।
कोरबा : राज्य खेल अकादमी के लिए जिले से 6 तीरंदाजी खिलाडिय़ों का हुआ चयन
राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए जिले से 3 बालक व 3 बालिका कुल 6 खिलाडिय़ों का चयन किया गया
गरियाबंद : कृषि के उन्नत तकनीक से धान व चना के पैदावारी में हुई बढ़ोत्तरी
गरियाबंद जिले के ग्राम रोहिना के महिला कृषक कुंतीबाई वर्मा ने कृषि विभाग के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत खरीफ में उन्नत किस्म का धान किस्म राजेश्वरी तथा रबी वर्ष 2021-22 में चना किस्म आर.वी.जी 202 फसल की खेती कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपने आर्थिक स्थिति को सुधार करने में सफलता हासिल की है।
जशपुरनगर : जिले के 35 धान उपार्जन केन्द्रों में लगभग 38 हजार पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जाएगी
जिले के किसान उत्साह के धान खरीदी केन्द्रों में धान विक्रय करने जा रहे हैं। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खरीदी केंद्र में छाया, पानी, शौचालय सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। टोकन के लिए भी ऑनलाईन सुविधा दी गई है। ताकि दूरस्थ अंचल के किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।