नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , परमहंस स्वामी शारदानंद के सानिध्य में सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आज 7वें दिन प्रातः से जारी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण हुए उपस्थित – सरगुजा समय
Breaking News

परमहंस स्वामी शारदानंद के सानिध्य में सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आज 7वें दिन प्रातः से जारी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण हुए उपस्थित

अम्बिकापुर। परमहंस स्वामी शारदानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित नगर के खरसिया रोड में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आज 7वें दिन प्रातः से जारी यज्ञ पूजन व श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित हुए।


स्वामी हरिहरानंद जी ने आज यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि यज्ञ का विधान सतयुग से लेकर आज तक अक्षुण्य चला आ रहा है। यज्ञ सनातन परंपरा का प्रथम व अद्वितय संविधान है। यज्ञ भगवान विष्णु का साक्षात रुप है, किसी भी देवता की आराधना यज्ञ के माध्यम से की सकती है । यज्ञ समग्र सृष्टि के पुष्टि के लिए किया जाता है ।यज्ञ शब्द में सत्संग, देव पूजा, व दान तीनों सनातन की प्रक्रिया संहित है। मानव मात्र को जगत कल्याण के लिए यज्ञ अवश्य करना चाहिए। राष्ट्र व सनातन को सुरक्षित रखने के लिए यज्ञ आवश्यक है।

दैवी संपद मंडल व सहस्त्र चंडी महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गत 25 सितंबर से प्रारम्भ हुए इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन प्रातः शिव रुद्राभिषेक, दैनिक प्रार्थना इसके उपरांत 8:30 बजे से 12:30 बजे तक यज्ञ व संत सम्मेलन इसके उपरांत कथा व्यास ब्रह्मचारी श्री बृजेश जी शास्त्री प्रयागराज के द्वारा दोपहर 2: 30 बजे से साईं 6:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ किया जा रहा है । यज्ञ स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा का 3 अक्टूबर को समापन होगा। इसके अलावा 4 अक्टूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। 2 दिनों के आयोजनों में सभी क्षेत्र वासियों से समिति के पदाधिकारियों ने भाग लेने अपील की है।

मुंगेली कलेक्टर व सरगुजा एसपी पहुंचे सहस्त्र चंडी यज्ञ में आज मुंगेली कलेक्टर राहुल देव गुप्ता व सरगुजा एसपी भावना गुप्ता भी पहुंचे उन्होंने पूरे दिन धार्मिक आयोजन में शिरकत की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर…2 दोस्तों की मौत

🔊 इस खबर को सुनें sarguja सरगुजा। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो गांव के पास सड़क …