नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बड़ी खबर : IAS विश्नोई सहित कारोबारियों को नहीं मिली जमानत, सूर्यकांत एक दिन की न्यायिक रिमांड पर, कल होगी सुनवाई – सरगुजा समय
Breaking News

बड़ी खबर : IAS विश्नोई सहित कारोबारियों को नहीं मिली जमानत, सूर्यकांत एक दिन की न्यायिक रिमांड पर, कल होगी सुनवाई

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार सूर्यकांत तिवारी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी ने रिमांड पर देने की मांग की जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। सूर्यकांत को एक दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जिसपर कल यानी शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी।

ईडी ने स्पेशल कोर्ट से सूर्यकांत तिवारी की 2 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने एक दिन की ही मंजूरी दी। मामले में कल फिर सुनवाई होगी। इसमें ईडी अपना जवाब पेश करेगी।

सूर्यकांत तिवारी
सूर्यकांत तिवारी

वहीं कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से पहले गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को भी कोर्ट में पेश किया गया। तीनों की जमानत के लिए आवेदन पर बहस के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया। तीनों को फिर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

बता दें कि सूर्यकांत तिवारी की रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ पूर्व में गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को भी कोर्ट में पेश किया गया। 27 अक्टूबर को विश्नोई सहित तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। वहीं, सूर्यकांत ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड मांगी थी। स्पेशल कोर्ट ने 12 दिन की रिमांड मंजूर की थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Maruti Suzuki : मारुति ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Maruti Tour H1, जानें इसके खास फीचर्स

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti …