नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , संपत्ति विरूपण की रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन – सरगुजा समय
Breaking News

संपत्ति विरूपण की रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन

कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों द्वारा अपनी पार्टी एवं स्वयं के प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय, निजी एवं सार्वजनिक भवनों के दिवालों पर नारे (स्लोगन), प्रतीक चुनाव चिन्ह लिखकर किये गये संपत्ति विरूपण के निरीक्षण एवं विरूपण को हटाने, मिटाने हेतु निगरानी समिति का गठन करने के लिए नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारी के समन्वय से सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका कांकेर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी समस्त नगर पंचायत तथा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

AF1QipNcD6rn5O5HdPi6mX6exSQSSfH5XCoj__xAbL8N=s1600-w400
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा अधिकृत अधिकारी कर्मचारी, संबंधित थाना प्रभारी या उनके द्वारा अधिकृत सहायक, उप निरीक्षक, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा अधिकृत अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा एक अन्य कर्मचारी निगरानी समिति में होगें। इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्रों के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा अधिकृत अधिकारी कर्मचारी, संबंधित थाना प्रभारी या उनके द्वारा अधिकृत सहायक, उप निरीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा अधिकृत अधिकारी कर्मचारी, पंचायत निरीक्षक एवं एक अन्य कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत क्षेत्रों के लिए संबंधित पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बूथ लेवल अधिकारी संपत्ति विरूपण निगरानी समिति में होंगे। उपरोक्तानुसार अधिकारी कर्मचारियों की समिति गठित कर उनका नाम, पदनाम, विभाग, मोबाइल नंबर सहित जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में हुए शामिल

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली …