नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हत्या की खुली चेतावनी, ग्रामीण ने छोड़ा गांव…देखें क्या लिखा – सरगुजा समय
Breaking News

हत्या की खुली चेतावनी, ग्रामीण ने छोड़ा गांव…देखें क्या लिखा

दंतेवाड़ा। जिले से नक्सलियों के डर के चलते एक ग्रामीण के गांव छोड़ने का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों की दहशत के चलते चिकपाल में एक ग्रामीण ने गांव ही छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उसे खुलेआम (Fear of Naxalites) जान से मारने की धमकी दी है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।दरअसल दंतेवाड़ा के चिकपाल में नक्सलियों ने हूंगा नामक एक ग्रामीण को आने वाले जनवरी माह तक हत्या करने की खुली चेतावनी दी है। नकसलियों गांव के पेड़ों में पोस्टर टांग कर यह चेतावनी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चिकपाल निवासी हूंगा की दुकान में देररात नक्सली आ धमके पहले उन्होंने दुकान में आगजनी की, फिर पास के ही ईमली पेड़ो में हूंगा की मौत का फरमान सुनाते हुए पोस्टर टांग दिया।

पेड़ों पर लगे पोस्टर में दरभा डिवीजन लिखा है। इसमें नक्सलियों ने लिखा है कि चिकपाल में हूंगा नामक आदमी जो कि मुखबिर का काम करता है। साथ ही उसके पास दूरबीन और एक राइफल होने की बात भी पर्चे में लिखी है। इतना ही नहीं, नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में हूंगा की गोली मारकर हत्या करने की भी बात (Fear of Naxalites) कही गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

पति के काम पर जाते ही पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम…फिर घर पहुंची पुलिस

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। राजधानी में एक महिला ने घर में फांसी …