भोपाल। मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर से मनाया जा रहा है. जो कि अगले सात दिन तक लेगा. नवंबर के पहले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चार बड़ी घोषणाएं की है.
पहली घोषणा में युवाओं को सौगात
नवंबर के महीने में सरकार 40 हज़ार भर्तियां करेगी. इस महीने सरकार 40 हज़ार पदों पर भर्तियां करेगी.
दूसरी घोषणा में ग्रामीण और ग़रीबों को सौग़ात
28 नवंबर से भूमिहीनों को ज़मीन देने का अभियान चलेगा. सरकार ग्रामीण क्षेत्र के आवासहीन लोगों को भूखंड देगी.
तीसरी घोषणा में आदिवासियों को सौग़ात
आदिवासी गौरव दिवस के दिन पेसा क़ानून का नया नियम लागू होगा. पेसा कानून लागू होने के बाद जनजातीय समुदाय को स्वाभिमान मिलेगा. इसके बाद भूमि अधिग्रहण पुनर्वास ज़मीन और सामुदायिक संस्थानों से जुड़े मामले निर्णय ग्राम सभा में ही होंगे. PM मोदी की उपस्थिति में CM शिवराज मानगढ़ में घोषणा की है.
चौथी घोषणा में ग्रामीणों को सड़क की सौग़ात
मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना दोबारा शुरू होगी. किसानों के खेतों से सड़कें जोड़ी जाएंगी.