
प्रधान संपादक
गढ़वा – लोक आस्था का महापर्व छठ पूजन में भी अपराधियों कों नहीं हैं ख़ौफ़ गढ़वा में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है.
यही वजह है कि अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम बड़े आसानी से देते जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के संचालक अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. गोली उनके हाथ में लगी है. चिकित्सकों ने घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
अच्छे लोग सुरक्षित नहीं हैं
गढ़वा के भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में अपराधियों का तांडव जगजाहिर हो चुका है. अच्छे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बाबुल सिंह एक अच्छे व्यक्ति हैं, उनके साथ इस तरह की घटना से यह साबित हो रहा है कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
खतरे से बाहर हैं अमित
जानकारी के अनुसार अमित सिंह के घर में छठ पर्व हुआ था और शाम को वे दउरा लेकर घाट पर गये थे, जहां रात आठ बजे अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. इसमें वे घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गोली उनके हाथ में लगी है. डॉक्टरों की मानें, तो उनकी हालत खतरे से बाहर है.