नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हाथी के शावक को मारकर दफनाया, गुस्साए झुंड ने ली ग्रामीण की जान; जांच के लिए पहुंची टीम – सरगुजा समय
Breaking News

हाथी के शावक को मारकर दफनाया, गुस्साए झुंड ने ली ग्रामीण की जान; जांच के लिए पहुंची टीम

कोरबा। जिले के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में ग्रामीणों ने डेढ़ साल के हाथी के शावक को मारकर दफना दिया। शावक की मौत से गुस्साए हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने सरहदी इलाके में जटगा वन परिक्षेत्र में ग्रामीण और एक मवेशी को मार डाला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर से वन विभाग के अधिकारी और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची हुई है। वन विभाग की टीम ने शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।

बनिया के सरहदी इलाके में हाथियों ने जटगा वन परिक्षेत्र में ग्रामीण और एक मवेशी को मार डाला है। मृतक ग्रामीण का नाम पीतांबर सिंह है, जो ग्राम देवमिट्टी का रहने वाला था। हाथियों के झुंड की निगरानी में वनकर्मी जुटे हुए हैं। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। इधर जानकारी मिल रही है कि हाथियों का झुंड लगातार वन परिक्षेत्र से सटे गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है, साथ ही लोगों व मवेशियों पर हमला कर उनकी जान ले रहा है, इसलिए गांववालों ने मिलकर हाथी के शावक को मार दिया। इलाके में 44 हाथियों का झुंड मौजूद है। वे बेहद आक्रामक हो गए हैं, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं।

जिन लोगों ने हाथी के शावक को मारा, उन्होंने उसे दफनाने के बाद उसके ऊपर धान के पौधों को लगा दिया। जब दूसरे लोगों ने वहां धान के पौधे देखे, तो उनका माथा ठनका, क्योंकि वो जमीन परती थी और उस पर कोई फसल नहीं लगी हुई थी। इसके बाद गांववालों ने वहां जाकर मिट्टी हटाया, तो वहां से हाथी के शावक का शव निकल आया। तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।बिलासपुर अचानकमार टाइगर रिजर्व से भी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची हुई है। गांववालों से भी पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

15 सालों तक शराब की नदी बहाने वाले आज शराबबंदी की बात कर रहे : सुशील

🔊 इस खबर को सुनें sarguja शराबबंदी पर कांग्रेस ने डॉ. रमन से पूछे 10 …