नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बैरक के दूसरे माले से गिरी हवलदार की मौत, बीमारी के चलते था परेशान… – सरगुजा समय
Breaking News

बैरक के दूसरे माले से गिरी हवलदार की मौत, बीमारी के चलते था परेशान…

रायपुर। बीती रात पुलिस लाइन स्थित बैरक के दूसरे माले से गिरकर एक हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जाता है कि वह सीएएफ की सेकंड बटालियन की ए कंपनी में पदस्था था और वहीं कैंप में बनी बैरक के ए ब्लॉक में रहता था।

बता दें कि जशपुर निवासी मृतक विजय खलखो देर रात बैरक के दूसरे माले से गिर गया। साथी पुलिसकर्मियों ने आवाज सूनी तो देखा कि विजय खलखो की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि विजय खलखो कुछ दिनों से बीमारी के चलते परेशान चल रहा था।

आज उसकी रायपुर में पढ़ने वाली बेटी मिलने भी आना बताया जा रहा है। फिलहाल खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर…2 दोस्तों की मौत

🔊 इस खबर को सुनें sarguja सरगुजा। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो गांव के पास सड़क …