नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विदाई से पहले जमकर बरस रहा मानसून, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – सरगुजा समय
Breaking News

विदाई से पहले जमकर बरस रहा मानसून, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। CG Weather Update मानसून की विदाई में बहुत ही कम समय बचा हुआ है। अनुमान लगाया जा रह है कि आने वाले 2-3 दिनों के बाद मानसून अलविदा कहने वाली हैं। वहीं प्रदेश में नमी युक्त हवाएं आने के कारण दिनांक 16 अक्टूबर को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। मानसून की विदाई रेखा लुमडिंग, कैलाशहर, बहरामपुर, कानके, बिलासपुर, ब्रम्हपुरी, बुलढाणा और डहानु है।

वहीं औसत राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1301.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 14 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2441.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 627.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1060.6 मिमी, बलरामपुर में 1100.8 मिमी, जशपुर में 1116.4 मिमी, कोरिया में 917.2 मिमी, रायपुर में 956.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1197.8 मिमी, गरियाबंद में 1297.3 मिमी, महासमुंद में 1178.7 मिमी, धमतरी में 1356.4 मिमी, बिलासपुर में 1490.1 मिमी, मुंगेली में 1350.1 मिमी, रायगढ़ में 1244.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

जांजगीर-चांपा में 1398.9 मिमी, कोरबा में 1259.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1114.4 मिमी, दुर्ग में 1031.4 मिमी, कबीरधाम में 1179.5 मिमी, राजनांदगांव में 1261.3 मिमी, बालोद में 1333.6 मिमी, बेमेतरा में 741.8 मिमी, बस्तर में 1868.3 मिमी, कोण्डागांव में 1315.6 मिमी, कांकेर में 1598.5 मिमी, नारायणपुर में 1521.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1849.1 मिमी और सुकमा में 1623.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

15 सालों तक शराब की नदी बहाने वाले आज शराबबंदी की बात कर रहे : सुशील

🔊 इस खबर को सुनें sarguja शराबबंदी पर कांग्रेस ने डॉ. रमन से पूछे 10 …