जशपुरनगर। जमीन विवाद में अपने ही रिश्तेदार के तीन लोगों की हत्या करने वाले एक ही परिवार के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार( arrest) कर न्यायिक रिमांड में जेल भी दाखिल कर दिया गया है।
जशपुर के एसएसपी डी. रविशंकर का कहना है कि जमीन विवाद और अंधविश्वास की शंका में परिवार के सदस्यों ने ही पति-पत्नी और उनकी एक बेटी कुल 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के सभी 6 आरोपियों को पुलिस ( police)ने गिरफ्तार लिया है।
हत्या करने की वजह जमीन विवाद और अंधविश्वास रहा
जशपुर एसएसपी डी. रविशंकर ने बताया कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम घोलेंग कदमटोली में दशहरा की रात 5 अक्टूबर को दंपत्ति और एक 19 वर्षीय युवती की उनके घर में ही घुसकर रात में हत्या कर दी गई थी। हत्या करने की वजह जमीन विवाद और अंधविश्वास रहा है। हत्या ( murder)करने वाले मृतक के रिश्तेदार ही हैं। हत्या की वारदात को अंजाम देने में तीन सगे भाई और एक उनका जीजा के साथ ही दो साले शामिल थे।