
नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। सुबह 9 बजे कांग्रेस के सभी सांसद (Congress Protest) विजय चौक पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल में कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शामिल हुए हैं।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमने पहले ही कहा था कि जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे, दाम में बढ़ोतरी की जाएगी। हम मांग करते हैं कि ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। आम आदमी को ईंधन में बढ़ोतरी से क्या दिक्कत होती है यह सरकार उसे समझ नहीं सकती है।’