
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भाठागांव स्थित देसी शराब दुकान एवं टिकरापारा अंग्रेजी शराब दुकान के स्थानांतरण के साथ ही क्षेत्र की शराब दुकानों में चल रहे अवैध अहोतो को बंद कराने के लिए उपायुक्त से भेंट करने पहुंचे । उपायुक्त की अनुपस्थिति में लगभग आधा घंटा कांग्रेसजन दफ्तर के बाहर ही इंतजार करते रहे, जिला आबकारी आयुक्त ने आकर कांग्रेसजनों से भेंट की और आश्वस्त किया कि भाठागांव की देसी शराब दुकान के साथ ही टिकरापारा की अंग्रेजी शराब दुकान भी स्थानांतरित की जावेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अहाते बंद कराए जाएंगे कोई शिकायत होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त आबकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल, जागेश्वर राजपूत, नरेंद्र ठाकुर, नागेंद्र वोरा, मुकुंद कागदेलवार, पोशी शर्मा, मोहम्मद सिद्दीक, शुभम साहू, जोहन मिश्रा, मनोज पाल, देवेंद्र पवार, राजेश त्रिवेदी, गोलू साहू, गुणवंत साहू, बाबूलाल साहू, रामेश्वर गोड़, सुभाष यादव शामिल थे।