नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भगवान के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार, हुआ हादसे का शिकार, भिलाई के रहने वाले चार लोगों की मौत – सरगुजा समय
Breaking News

भगवान के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार, हुआ हादसे का शिकार, भिलाई के रहने वाले चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सड़क हादसे में पति, पत्नी, मां और बच्ची की मौत हो गई। छतरपुर (Chhatarpur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ग्रीन एवेन्यू निवासी राकेश सिंह अपने परिवार के साथ नई जॉब लगने की खुशी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple), बनारस (Banaras) दर्शन करने गए थे। लौटते समय बांदा जिले में उनकी कार पेड़ से टकरा गई।

बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय पुत्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राकेश सिंह, उनकी पत्नी वंदना सिंह, पुत्री अनिका सिंह और उनकी माता की हादसे में जान गई। पुलिस ने बताया कि राकेश सिंह ग्रेनाइट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते थे। उनकी नई जॉब लगने की खुशी में अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ बनारस दर्शन करके लौट रहे थे।

भिलाई के रहने वाले थे
लौटने के दौरान रास्ते में बांदा जिले के पास यह घटना घटित हुई। यह दुर्घटना करीब सुबह 10:00 बजे की बताई गई है। बताया जाता है कि राकेश सिंह भिलाई के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल छतरपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू में रह रहे थे। वहां उन्होंने अपना खुद का घर बनाया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

अंधविश्वास ने ली जान, 3 महीने की बच्ची को 51 बार लोहे की गर्म सलाखों से दागा, मौत

🔊 इस खबर को सुनें sarguja मध्य प्रदेश। शहडोल जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने …