नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पेट्रोल—डीजल में लगी रहेगी आग, 20 रुपए तक ऐसे ही बढ़ते रहेंगे दाम, बाजार होगा प्रभावित – सरगुजा समय
Breaking News

पेट्रोल—डीजल में लगी रहेगी आग, 20 रुपए तक ऐसे ही बढ़ते रहेंगे दाम, बाजार होगा प्रभावित

रायपुर। देश में बीते आठ दिनों से पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में इजाफे का दौर जारी है, जो फिलहाल थमने वाला नहीं है। इन आठ दिनों के भीतर देश में 7 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा (Petrol-Diesel rate hike) हो चुका है। रायपुर की बात की जाए तो सोमवार की स्थिति में पेट्रोल की कीमत 105.15 पैसे पहुंच चुका है, जो आज 105.95 पैसा हो गया।

दिवाली के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल में 5 रुपए, तो डीजल में 10 रुपए की कटौती की गई थी। 21 मार्च तक यानी चार महीनों तक देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं, जिसके बाद अब लगातार प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel)  के रेट में क्रमश: 80 और 70 पैसों की बढ़त का क्रम जारी है।

पांच राज्यों के चुनाव के बाद देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में इजाफा के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह यूक्रेन और रूस के बीच की जंग है, जिसकी वजह से अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं, इसका खामियाजा भारत में भी देखा जा रहा है।

20 रुपए तक बढ़ने के आसार

अंतराष्ट्रीय बाजार (International Market) में जिस तेजी से कच्चे तेलों (Crud Oil) के दाम में वृद्धि बरकरार है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में पेट्रोल की कीमत 120 रूपए तक बढ़ सकती है, वहीं डीजल की कीमत भी 100 के पार जाना तय है। कीमतों में वृद्धि का पैमाना क्या होगा, क्या इसी तरह रोज दरों में इजाफा होगा, इस पर सही—सही कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

बाजार होंगे प्रभावित

पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में लगातार इजाफे का सीधा प्रभाव देश की जनता के जेबों पर पड़ रहा है। महज 8 दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल के भाव में 5 रुपए की बढ़त से बाजार प्रभावित होने लगा है। दैनिक रोजमर्रा की चीजों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में लोगों का बजट और भी बुरी तरह बिगड़ेगा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की क्या है कीमतें

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने आज …