
सरगुजा समय अंबिकापुर – जरही में घटित घटना को लेकर शहर की सड़कों पर जनसमूह ने अंबिकापुर के घड़ी चौक से बनारस चौक तक जनसमूह ने रैली निकालकर न्याय दिलाने की मांग की।
सूरजपुर जिले के जरही में नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है सरगुजा संभाग सहित पूरे प्रदेश में इस घटना का विरोध किया जा रहा है विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा भी इस घटना की निंदा कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है।
लोगों के द्वारा जगह-जगह पर मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है और न्याय की मांग की जा रही है,वही जन समूह के द्वारा अंबिकापुर शहर के घड़ी चौक से लेकर ब्रांच चौक तक रैली निकाली और न्याय दिलाने की मांग की इस दौरान जन समूह के द्वारा हाथ में तख्ती लेकर न्याय दिलाने की मांग की गई इस दौरान काफी संख्या में अंबिकापुर शहर के लोगों के साथ पीड़ित परिजन भी शामिल रहे,,,
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर के कांग्रेस कमेटी सरगुजा के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से बात कर मामले की जांच करवाने की बात कही इसके साथ ही जिला अध्यक्ष जरही के थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाएं है और सभी बिंदुओं पर जांच करवाने की बात कही है,
वही पीड़ित परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए अब सड़क की लड़ाई लड़ने को मजबूर है बेटे के साथ घटी इस घटना के बाद से ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसे न्याय दिलाने सरगुजा संभाग सहित पूरा प्रदेश पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा हो चुका है वही पीड़ित परिजनों के द्वारा पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया जा रहा है