
UP Government Cabinet Portfolio: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के लिए बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसबार दोबारा जीतकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह, सूचना समेत कई अहम मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण विकास समेत 6 मंत्रालय दिए गए हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का भार सौंपा गया है.
जानें- किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय मिला
स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्रालय
चौधरी लक्ष्मीनारायण को गन्ना विकास मंत्रालय
धरमपाल को पशुधन और दुग्ध विकास मंत्रालय
जितिन प्रसाद को PWD विभाग मिला
केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य अभियंत्रण विभाग
बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण मंत्रालय
एके शर्मा के नगर विकास के साथ अतिरिक्त ऊर्जा विभाग भी मिला
नितिन अग्रवाल को आबकारी विभाग
कपिलदेव अग्रवाल को व्यावसायिक शिक्षा विभाग मिला
दयाशंकर सिंह के परिवहन विभाग मिला
आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा
संजय निषाद को मत्स्य पालन
असीम अरुण- समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनशक्ति कल्याण
सुरेश खन्ना – वित्त एवं संसदीय मंत्री
सूर्य प्रताप शाही- कृषि मंत्री
जयवीर सिंह- पर्यटन मंत्री
नंद गोपाल नंदी- औद्योगिक विकास व निर्यात
भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज मंत्री
अनिल राजभर श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री
एके शर्मा नगर विकास व शहरी समग्र विकास मंत्री बने
योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
धर्मवीर प्रजापति कारागार एवं होमगार्ड मंत्री
संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री
गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री
दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री बने