नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , World Piano Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व पियानो दिवस, जानें मज़ेदार बातें – सरगुजा समय
Breaking News

World Piano Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व पियानो दिवस, जानें मज़ेदार बातें

हर साल 29 मार्च को विश्व पियानो दिवस ( world piano day)मनाया जाता है। हर जगह संगीत समारोहों( function) में एक पियानो का उपयोग किया जाता है और इसका एक लंबा इतिहास है। आज इस खास दिन पर हम आपके साथ इस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ( musical instrument) बारे में कुछ रोचक तथ्य साझा कर रहे हैं, जिनके बारे में जानकारी शायद ही आपके पास हो

क्रिस्टोफरी (Bartolomeo Cristofori) एक अंसतुष्ट संगीतकार थे ।वे संगीत पर अपनी हाथो का नियन्त्रण( control) चाहते थे तो उन्होंने म्यूजिक Generate करने के लिए हथौड़ा विधि का प्रयोग किया था ।यह दो तरह से आवाज निकालता है ।पहली Loud और दुसरी Soft।जब इन दोनों आवाजो को सही क्रम में बनाया जाता था तो एक अच्छा( Music) सुनने को मिलता था।

1709 में जब उन्होंने पियानो तैयार ( ready)

अब यह Keyboard पर based होता है जिसमे अगर Key को ज्यादा हार्ड प्रेस( press) करते है तो तेज आवाज निकलती है जबकि Light प्रेस करनेपर धीमी आवाज निकलती है। वर्ष 1709 में जब उन्होंने पियानो तैयार कर लिया था ।

सबसे बड़े पियानो ( piano)

पियानो एक अविश्वसनीय रूप से जटिल उपकरण है. इसके 12,000 से अधिक भाग हैं, जिनमें से 10,000 चल रहे हैं।अब तक के सबसे बड़े पियानो( piano) का वजन 1.4 टन है और यह 5.7 मीटर लंबा है, जिसे न्यूजीलैंड( newzeland) के पियानो ट्यूनर एड्रियन मान द्वारा डिजाइन( design) किया गया हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

उत्तर प्रदेश में योगी-अखिलेश के बीच की लड़ाई अब सारस के मुद्दे पर गर्मायी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja उत्तर प्रदेश की राजनीति को एक सारस ने हिला …